Nazul Land Bill: क्या है नजूल विधेयक जिसे विधान परिषद में पास नहीं करवा पाई Yogi Government?

  • 6:00
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024
यूपी में नजूल की ज़मीन ( Nazul land bill)से जुड़ा एक बिल योगी सरकार (Yogi Adityanath) के गले की फांस बन गई है. नजूल यानी वो जमीन का टुकड़ा जिसका कोई वारिस नहीं होता. ये ज़मीन राज्य सरकार के अधीन आती है और राज्य सरकार अपने विवेक से किसी को लीज़ या पट्टे पर दे सकती है. इसी नजूल की जमीन से जुड़े एक विधेयक का यूपी में जमकर विरोध हो रहा है.

 

संबंधित वीडियो