Bijapur Naxal Attack: बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित जीडपल्ली में कल ही एक नया कैम्प खोला गया था, जिस पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। शाम 7:30 बजे से शुरू हुई भारी फायरिंग अब भी जारी है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव भी इस समय कैम्प में मौजूद हैं और जवानों के साथ मोर्चा संभाल रहे हैं। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, ग्राउंड जीरों पर रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।