रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बुधवार को ही उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अर्णब की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 'कानून से बड़ा कोई नहीं और निश्चित रूप से कानून अपना काम कर रहा है. जिस तरह से अर्णब की गिरफ्तारी को लेकर सारे केंद्रीय मंत्री ट्वीट कर रहे हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, ये साफ हो गया कि अर्णब गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं.' BJP नेता राम कदम ने कहा कि अर्णब के साथ 9 पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार के गलत आदेशों का पालन किया है.