नौसेना के सेलर सूरज की हत्‍या की गुत्‍थी उलझी

  • 4:49
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2021
नौसेना के सेलर सूरज की खौफनाक हत्या मामले की गुत्‍थी अब तक सुलझ नहीं सकी है.झारखंड में रहने वाले नौसेना के सेलर सूरज कुमर दुबे रहते झारखंड में थे. उनका अपहरण चेन्नई में हुआ और जलाकर हत्या मुम्बई से सटे पालघर के जगंल में की गई. एक नौसैनिक की खौफनाक और हैरान कर देने वाली हत्या की इस वारदात में इतने पेंच हैं कि पालघर पुलिस के लिए इसे सुलझा पाना चुनौती बनी हुई है.

संबंधित वीडियो