National Space Day 2024: राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के अवसर पर, इसरो ने छात्रों के लिए कार्यात्मक चंद्रमा रोवर (Moon Rover) बनाने के लिए एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया था। नागपुर (Nagpur) की एक टीम ने स्वायत्त संचालन करने में सक्षम चंद्रमा रोवर बनाकर प्रथम पुरस्कार जीता। एनडीटीवी के विज्ञान संपादक पल्लव बागला ने विजेताओं से मुलाकात की और भारत के स्पेस रेगुलेटरी युनिट के अध्यक्ष डॉ. पवन गोयनका से भी बात की.