राहुल गांधी ने मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले से 2.5 हज़ार किमी लंबी किसान यात्रा शुरू की. इस दौरान राहुल 223 विधानसभा क्षेत्रों में किसानों से मिलेंगे. यूपी की 21 करोड़ आबादी में से 17 करोड़ से ज़्यादा लोग गांवों में रहते हैं और इसीलिए राहुल की ये यात्रा अहम है. देवरिया में राहुल गांधी की खाट सभा के बाद जनता क़रीब 2 हज़ार खाट लूट ले गई. खाट लूटने के लिए लोगों में मारपीट भी हुई.