अस्पतालों में छोटे बच्चों की मौत का मामला रुक नहीं रहा है. उत्तर प्रदेश में अब गोरखपुर के बाद फ़र्रुख़ाबाद ज़िला अस्पताल में एक महीने के भीतर 49 बच्चों की मौत की ख़बर आई है. हालांकि, अस्पताल ने बाद में साफ़ किया कि अस्पताल में बस 30 बच्चों की मौत हुई है जबकि 19 बच्चे मृत पैदा हुए. लेकिन इस मामले में अचानक राजनीति तेज़ दिखी. पहले डीएम ने अस्पताल के सीएमओ और सीएमएस के ख़िलाफ़ एफआईआर कराई जिसे बाद में सरकार ने रद्द कर दिया.