आधार बिल पर बुधवार को संसद में बड़ी खींचतान दिखी। सरकार को ये बिल लोकसभा में दोबारा पास कराना पड़ा। ये काम भी उसने विपक्ष के ऐतराज़ और लगभग गैरहाज़िरी में किया। टीआरएस, बीजेडी और सीपीएम जैसे दलों तक ने पूछा कि इसकी हड़बड़ी क्या है। इससे पहले राज्यसभा ने बिल में चार संशोधन कर डाले। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी मनी बिल पर राज्यसभा में संशोधन पास हुआ हो।