नेशनल रिपोर्टर : जस्टिस काटजू के ट्वीट से बवाल, सरकार ने बताया फर्जी

  • 16:48
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2015
जस्टिस मार्कंडेय काटजू के एक ट्वीट ने यूपी पब्लिस सर्विस कमीशन पर एक जाति विशेष के लोगों की भर्ती करने के विवाद को और हवा दे दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यूपी में बने 86 SDM में से 56 एक जाति के हैं। इलाहाबाद हाइकोर्ट में दाख़िल कई याचिकाओं में यादवों की ज़्यादा भर्ती करने के इल्ज़ाम हैं। लेकिन सरकार कहती है कि काटजू के आंकड़े फर्जी हैं।

संबंधित वीडियो