निर्भया का इंसाफ... क्या वो अधूरा है क्योंकि नाबालिग मुज़रिम तीन साल बाद आज़ाद हो रहा है। या फिर देश के कानून के तहत हुई पूरी कार्रवाई के बाद वो छूट रहा है। दिल्ली हाइकोर्ट में निर्भया के मां-बाप की उम्मीद टूट गई। अदालत ने कहा, वो 20 दिसंबर को बाल सुधार गृह से नाबालिग की रिहाई पर अपनी ओर से नहीं लगा सकती।