एनडीटीवी इंडिया की छानबीन से कैराना का झूठ पकड़े जाने पर बीजेपी सांसद हुकुम सिंह यू-टर्न लेते नज़र आए। उन्होंने कहा कि उनका इरादा हिंदू शब्द इस्तेमाल करने का नहीं था- ये सांप्रदायिक मामला नहीं है- गलती से चला गया। लेकिन उन्होंने ये भी दावा किया की ये एक आपराधिक मामला है और वो अपनी लिस्ट पर कायम हैं।