राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने हरिद्वार के धर्म संसद में हेट स्पीच और गुरुग्राम में नमाज मामले से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि अल्पसंख्यक आयोग का सबसे जरूरी काम यह है कि अगर कोई काम कानून नहीं कर रहा है तो उसे कानून से करवा देना. धर्म संसद और नमाज मामले में आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई है. गुड़गांव के मामले में हमने यह तय किया है कि अल्पसंख्यक आयोग का प्रतिनिधिमंडल जल्द से जल्द गुड़गांव जाएगा और दोनों समुदाय से बातचीत करेगा. उन्होंने और क्या कहा- ये बता रहे हैं हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला...