राष्‍ट्रीय फिल्म पुरस्‍कार: अक्षय कुमार को 'बेस्‍ट एक्‍टर' और 'नीरजा' बेस्‍ट फिल्‍म

  • 1:51
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2017
64वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा दिल्‍ली में की गई जिसमें अक्षय कुमार को 2016 में आई उनकी फिल्‍म 'रुस्‍तम' के लिए 'सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता', सोनम कपूर की फिल्‍म 'नीरजा' को 'बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म' और 'दंगल' में नन्‍हीं बबीता का किरदार निभाने वाली कश्‍मीरी एक्‍ट्रेस जायरा वसीम को 'बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस' के लिए चुना गया है.