भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. खासकर नाथन लायन ने भारत के 5 विकेट चटकाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल भारत की पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के साथ ही नाथन लायन ( Nathan Lyon) भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ऐसा कारनाम नहीं कर पाया था. विदेशी खिलाड़ियों में टीम इंडिया के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा इंग्लिश गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन कर चुके हैं. जिन्होंने भारत के खिलाफ 139 विकेट लिए हैं. वहीं श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 105 विकेट लिए हैं. ऐसे में वे भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 या 100 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बने हैं