पुलिस की गिरफ्त में व्‍हाट्सऐप हैकर, मुंबई के कई लोगों को भी लगा चुका है चूना

  • 2:03
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2017
नासिक पुलिस ने एक व्‍हाट्सऐप हैकर को गिरफ्तार किया है. यह हैकर मुंबई में भी कई लोगों को चूना लगा चुका है. मामले में एनडीटीवी इंडिया पर खबर देख कर मुंबई की पीड़ि‍त सामने आई है. आरोपी पर व्हाट्सऐप हैकिगं के साथ रुपये ठगने का भी आरोप है.