56 साल पहले नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध की आधारशिला रखी गई. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के दिन सरदार सरोवर परियोजना के 30 दरवाजे खोलकर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण ने 17 जून को दरवाज़े बंद किये. गुजरात में 17 सितंबर को जश्न का माहौल होगा लेकिन पड़ोसी मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में मातम का माहौल है. नर्मदा घाटी, निसरपुर के इमली बाजार, मस्जिद चौक के पास बसे 25 घर डूब के कगार पर हैं. राजघाट में बापू की समाधी, खेत-खलिहान सब पानी के अंदर जाने ही वाले हैं. राजघाट में 53 साल पुराना ऐतिहासिक पुल हमेशा के लिए पानी में समाता जा रहा है. लोग विरोध कर रहे हैं, जलसत्याग्रह पर बैठने वाले हैं.