आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की ओर से नरेश बालियन से पूछताछ की गई थी. 'आप' विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई जबरन वसूली केस में हुई है. बीजेपी की ओर से नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था.
बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आया था. बातचीत में कथित तौर पर व्यवसायियों से फिरौती की रकम वसूलने की चर्चा शामिल थी. आगे की पूछताछ जारी है.