पिछले 2 दिनों से लगातार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है, उन्हें एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से 2 करोड़ 56 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था. उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बालयान से पूछताछ जारी है. दरसअल शुक्रवार दोपहर आयकर विभाग ने जब यहां छापा मारा तो विधायक के गुंडों ने आयकर विभाग की टीम के साथ हाथापाई कर दी, उसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी और फिर विधायक के साथ उनके सभी साथियों को फ्लैट के अंदर ही बिठा लिया गया.