गुजरात के केवड़िया स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे 8 रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ये रेलगाड़ियां केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी. अहमदाबाद से केवड़िया के बीच शुरू होने वाली ट्रेन जन शताब्दी एक्सप्रेस होगी, जिसमें विस्टाडोम कोच लगे होंगे. पर्यटक इन कोचों के जरिए वहां के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकेंगे.