प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन 2019 के लिए अपना एजेंडा और मुद्दे जनता के सामने रख दिए हैं. एक वेबसाइट 'स्वराज्य' को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने महागठबंधन बनाने की विपक्ष की कोशिशों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के ये गठबंधन देश के हित के लिए नहीं बल्कि अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई है. पीएम ने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है सिवाए मोदी हटाने के. पीएम मोदी कहते हैं कि महागठबंधन की तुलना 1977 और 1989 से करना ठीक नहीं है, क्योंकि 1977 में विपक्ष आपातकाल के खिलाफ एक हुआ था तो वहीं 1989 में बोफोर्स के भ्रष्टाचार के खिलाफ.