दिल्ली के नारायणा इलाके में कंटेनमेंट जोन के लोगों ने पुलिस और सिविल वॉलंटियर्स पर हमला कर दिया. इस हमले में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. दिल्ली सरकार की टीम इलाके में खाना और राशन देने गई थी. बताया जा रहा है कि लोग गली में लगे बैरिकेड हटाना चाहते थे. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस क्षेत्र के WZ ब्लॉक में कोरोना के 10 मामले हैं. मामले सामने आने के बाद इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. नारायणा थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.