Nanded Honor Killing: पिता-भाई बन गए जल्लाद, तो प्रेमी के शब से की शादी! | Nanded News

  • 38:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2025

Saksam Pawar murder: प्यार किया था… बस इतनी सी बात थी. लेकिन उसी प्यार को नापाक मानने वाली सोच ने सक्षम की सांसें छीन लीं. तीन साल की मोहब्बत एक रात में लहूलुहान कर दी गई. जिस लड़के के साथ सात जन्मों के सपने देखे थे, उसी के शव के साथ लड़की को सात फेरे लेने पड़े, क्योंकि उसका सक्षम अब इस दुनिया में नहीं रहा. यह कहानी सिर्फ एक प्रेम कहानी का अंत नहीं, बल्कि उस जहरीली मानसिकता की शुरुआत है, जो आज भी जाति, इज्जत और समाज के नाम पर प्यार की हत्या कर देती है. 

संबंधित वीडियो