Nagpur Violence Update: नागपुर दंगों के जिस आरोपी फहीम खान को गिरफ्तार किया गया, वो माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता भी है। अब उसके बचाव में उसकी पार्टी भी आ गई है जिसका कहना है कि हिंसा शुरु होने से कई घंटों पहले ही फहीम खान शिवाजी चौक से वापस लौट चुका था।