Nagpur Violence: नागपुर में पथराव का पैटर्न 'कश्मीर पथराव पैटर्न' जैसा ही लग रहा है, महज चार घंटे के भीतर लोगों को संदेश भेजकर उन्हें संगठित करना, आस-पास के पत्थरों से हमला करना, पुलिस को निशाना बनाना, ये कुछ ऐसी समानताएं हैं, जिसने एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. इसलिए एजेंसियां कश्मीर पथराव पैटर्न एंगल से भी जांच कर रही हैं.