Nagpur Violence Update: नागपुर हिंसा को लेकर एक सीसीटीव फुटेज (Nagpur Violence CCTV Video) सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा कि किस तरह से लोग पुलिस टीम पर पथराव कर रहे हैं. पुलिस उपद्रवियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्हें रोकने की हर संभव कोशिश करती दिख रही है लेकिन भीड़ तेजी से पुलिस टीम पर हमला करते हुए आगे बढ़ रही है. पुलिस टीम पर किए गए पथराव में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. जबकि कई आम नागरिकों को भी चोटें आई हैं. पुलिस इस मामले में अभी तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा में और कितने लोग शामिल थे उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.