दुनियाभर में मशहूर मैसूर दशहरा क्या इस बार अपनी रौनक बनाए रख पाएगा। क्या महाराजा का शाही काफिला निकलेगा और दरबार सजेगा, ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि मैसूर राजघराने ने अपने नए वारिस का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में इस बार शाही दशहरे पर सवालिया निशान लग गया है।