Myanmar Earthquake Breaking: म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूंकप, Sagaing बना भूकंप का Epicenter

  • 3:23
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2025

Bangkok Earthquake News: म्‍यांमार और थाईलैंड के बैंकॉक में बेहद तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. म्यांमार में भूकंप के दो बड़े झटके आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक पहले भूकंप की तीव्रता 7.5 रही, वहीं दूसरा भूकंप 7.0 का आया. भूकंप पर नजर रखने वाली अमेरिकी संस्था भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण USGS की जानकारी के मुताबिक म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर पहले 7.7 रही. ये शक्तिशाली भूकंप म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में आया. इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर है. वहीं बैंकॉक में जो भूकंप आया वो इतना शक्तिशाली था कि गगनचुंबी इमारतों की बिल्डिंग के पूल का पानी भी झरने की तरह नीचे आने लगा है. सोशल मीडिया पर म्यांमार और बैंकॉक के भूकंप के जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें भारी तबाही दिख रही है. हालांकि एनडीटीवी अभी किसी वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा.

संबंधित वीडियो