पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने जाति व्यवस्था के खिलाफ कड़ा बयान दिया है. उन्होंने राजस्थान में एक शिक्षक द्वारा नौ साल एक दलित छात्र की मटका छू देने के कारण हत्या को लेकर कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जातिगत क्रूरता जारी है. उन्होंने कहा कि तथाकथित ऊंची जातियां, निचली जातियों को अपमानित करने में गर्व महसूस करती हैं और जाति व्यवस्था को बदलने के लिए सामाजिक और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.