व्यवसायी और किताब 'स्किल इट किल इट' के लेखक रोनी स्क्रूवाला ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि हम सब लोग जीवन में स्किल बढ़ाने के लिए डिग्री, डिप्लोमा लेकर कोशिश करते हैं. लेकिन देखने में आ रहा है करियर में कि सॉफ्ट स्किल्स में ज्यादातर लोग गिर जाते हैं. लोग समझते हैं कि डिग्री मिल गई तो हक है हमारा कि जॉब मिलेगा, प्रमोशन या इनक्रीमेंट मिलेगा. लेकिन सॉफ्ट स्किल्स जो होते हैं उनमें ज्यादातर कुछ सिखाया नहीं जाता. इसी पर मैंने यह बुक लिखी है..इसमें मेरे अनुभव हैं, मेरी नाकामियां हैं, मेरी चुनौतियां हैं.