निजी स्पर्धा में भारत के इकलौते डबल ओलिंपिक पदक विजेता अब सुशील कुमार की नज़र टोक्यो के टिकट पर है. लेकिन फ़िलहाल उन्होंने चोट की वजह से देर से ट्रायल्स की इजाज़त मांगी है. NDTV संवाददाता विमल मोहन से ख़ास बातचीत में 36 साल के पहलवान सुशील ने अपने रिटायरमेंट को लेकर अपने प्लान पर भी विस्तार से की बात. उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में माइनर फ्रेक्चर था. मैंने फिट होने के लिए समय लिया है, इसके बाद मैं ट्रॉयल दूंगा. रिटॉयर्मेंट पर सुशील ने कहा कि मैं फिलहाल अपने खेल को काफी इंजॉय कर रहा हूं. जब रिटायर होने का फैसला करूंगा तो आप सभी को बुलाकर पार्टी दूंगा.