Muzaffarnagar Clash: यूपी के मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय आमने सामने आए। आरोप है कि एक समुदाय की लड़की के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की जो दूसरे समुदाय के निकले। इस पर दोनों समुदायों में झगड़ा हो गया। इस दौरान कुछ दबंगों ने पीड़ितों पर उबलता तेल फेंक दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट हुई। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात होने के बाद स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में दबंगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा किया। 11 लोग नामज़द हैं और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने के मोहल्ला तिरगारन का मामला है। घटना के बाद हुए झगड़े का वीडियो भी सामने आया है।