Mustafabad Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुस्तफाबाद विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि अवैध इमारतों का मुद्दा मैंने कई बार उठाया है. उन्होंने कहा, यहां पर लिमिटेड लोगों की व्यवस्था हैं और पूरा इलाक़ा इलीगल हैं. मेरी मुख्यमंत्री जी से बात भी हुई हैं. निशित रूप से एक्शन लिया जाएगा, बैठक होगी और चर्चा होगी | Ground Report