इंदौर से मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी' वाले सुल्‍ली डील्‍स एप को बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार | Read

  • 3:03
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2022
दिल्‍ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने सुल्‍ली डील्‍स एप बनाने वाले व्‍यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर से 25 साल के ओंकारेश्‍वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. उसने माना है कि वह ट्विटर एक ट्रेड ग्रुप का सदस्‍य था और उसने गिट हब पर सुल्‍ली डील्‍स एप को बनाया था. एप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्‍वीरों को पोस्‍ट कर उन्‍हें नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया था.

संबंधित वीडियो