Waqf Bill: क्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज से देश भर में प्रदर्शन. संगठन ने 17 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर बिल के विरोध में प्रदर्शन किया था. आज से प्रदर्शन देश के अलग-अलग हिस्सों में करने की तैयारी है. प्रदर्शन में AIMPLB, विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। साथ ही सिविल सोसाइटी, दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्गों के नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं.