Murshidabad Violence: वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा के बाद कई इलाकों में तनाव है. हिंसा के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि हिंसा के कारण हिंदू जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दंगों के पीछे जो भी लोग हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने शांति बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है.