मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में गोरक्षा दल के जिला प्रमुख की हत्या

मध्यप्रदेश में होशंगाबाद के पिपरिया में गोरक्षा दल के जिला प्रमुख रवि विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार पर 6-7 हमलावर हमला करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक आरोपी ने रिवॉल्वर से रवि पर गोली चला दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय वहां से गुजर रहे एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अंडर ब्रिज के नजदीक ही रवि अपने दोस्त के साथ कार से जा रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने पहले रवि का रास्ता रोका फिर उसपर लाठी डंडों से हमला किया और बाद में गोली मार दी. विश्व हिन्दू परिषद ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है,

संबंधित वीडियो