साल 1989 से ही कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में बुरी हालत है। हाल के दिनों में कांग्रेस ने कम से कम एक कोशिश तो की है, जिससे माहौल बन सके। कांग्रेस ने राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करके बड़ा दांव खेला है। क्या इस सब कवायद से कांग्रेस को यूपी में फायदा होगा?