पिछले कुछ सालों में चुनाव से ठीक पहले बयान, घटनाक्रम और सियासत इस तरह की हो जाती है कि पूरे माहौल का ध्रुवीकरण हो जाता है। घटना दादरी में होती है और उसका असर बिहार चुनाव में देखने को मिलता है। बिहार में बीफ क्यों बना बड़ा मुद्दा, विकास पर गाय का मुद्दा भारी क्यों हो गया, ध्रुवीकरण की राजनीति क्यों? इन्हीं मुद्दों पर देखें मुकाबला।