कैपिटॉल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा और उसके बाद फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चितकाल के लिए बैन किए जाने के बाद भारत में भी बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म को लेकर सवाल यह उठने लगा है कि, क्या वाकई सोशल मीडिया इतना शक्तिशाली हो गया है? सवाल यह भी उठने लगा है कि इससे पहले ही सोशल कि तरफ से कदम क्यों नहीं उठाया गया? अब जब उनके सत्ता छोड़ने का समय आ गया है, तब ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर कदम क्यों उठाया गया? इन्हीं सब सवालों को लेकर NDTV के कार्यक्रम ‘मुकाबला’ में शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी अपनी बात रख रही हैं.