किसान आंदोलन के करीब तीन महीने पूरे होने वाले हैं. आंदोलन के प्रमुख चेहरा राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि सरकार सोचती है कि दो महीने आंदोलन नहीं चलेगा. लेकिन किसान अपनी एक फसल की कुर्बानी दे देगा, लेकिन आंदोलन पीछे नहीं हटेगा. आंदोलन में फसल के हिसाब से आंदोलनकारी आते रहेंगे. टिकैत ने कहा कि एक फसल की कुर्बानी झेलनी पड़े तो हम तैयार हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि रेल रोको आंदोलन सरकार को संकेत देने का है.