हमारे देश में जैसे-जैसे कोरोना के नए मामले रोजोना आते हैं, वो गिरने शुरू हुए, वैसे-वैसे सभी राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस बीच एक बड़ी चिंता ये भी है कि कहीं आगे जाकर तीसरी वेब ना आ जाए. एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने NDTV से कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को टाल नहीं सकते हैं, और ये अगले छह से आठ हफ्तों में आ सकती है. ऐसे में केंद्र ने भी राज्य सरकारों को ये निर्देश जारी कर दिए हैं, कि वो सभी कदम उठाएं, जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो.