मुकाबला : हिजाब, हलाल, नमाज, अजान, जुलूस और लाउडस्पीकर पर थम नहीं रहा बवाल
प्रकाशित: अप्रैल 16, 2022 08:00 PM IST | अवधि: 31:03
Share
इस साल के शुरुआत से ही कुछ न कुछ हो रहा है. लग रहा है कि नफरत की कोई पटकथा है जो कोई कहीं बैठकर लिख रहा है. यूपी चुनाव के बीच कर्नाटक में हिजाब का विवाद चला. उसके बाद हलाल और झटका मीट का विवाद. फिर नमाज और अजान का विवाद.