2019 से महाराष्ट्र ऐसी ऐसी चीजें देख रहा है, जिसके लिए महाराष्ट्र कभी जाना ही नहीं गया. इतिहास में वहां पर ये माना जाता है कि जो राजनीति होती है, वो बहुत ही सोच-समझकर होती है, परिपक्व तरीके से होती है. अगर राजनीति में बेईमानी भी हो रही है तो बड़ी ईमानदारी से होती है. ऐसी दलीलें महाराष्ट्र अपने आप के लिए दिया करता था.