मुकाबला : क्या ED के कारण एकजुट होंगे सभी विपक्षी दल?

  • 34:48
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2024
India गठबंधन बन रहा है. पिछले कई महीनों से, लेकिन इसका क्या स्वरूप होगा ये अभी तक नहीं तय हो पाया है. आखिरी बैठक दिल्ली में हुई. खबर आई की 31 दिसंबर 2023 तक Seat Sharing का Formula तय हो जाएगा. सीटें तो दूर की बात है, अब तक यही नहीं तय हुआ है कि कौन से दल मिलकर चुनाव लड़ेगा और ये भी तय नहीं हुआ है कि संयोजक कौन होगा? क्या ED के कारण एकजुट होंगे सभी विपक्षी दल?

संबंधित वीडियो