मुंडका अग्निकांड : बिल्डिंग का मालिक मनीष लकड़ा गिरफ्तार, हादसे के बाद हो गया था फरार | पढ़ें
प्रकाशित: मई 15, 2022 09:50 PM IST | अवधि: 3:28
Share
दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में रविवार को दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार किया है. लाकड़ा हादसे के बाद से गायब चल रहा था. उसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश डाल रही थी.