हॉकी के महिला जूनियर एशिया कप (Junior Asia Cup) खिताब को अपने नाम कर भारत ने नया रचा इतिहास रच दिया. टीम की खिलाड़ी मुमताज खान (Mumtaz Khan) ने शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट में कुल 6 गोल किए. मुमताज को एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. मुमताज के माता-पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं. माता-पिता के पास इतने पैसे नही नहीं थे कि अपनी बेटी को सही जगह पर ट्रेनिंग दिला सके. लेकिन मुमताज की कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ने उन्हें अलग मुकाम पर पहुंचा दिया.