Mumtaz और Preeti सब्जी बेचकर औरताने सुनकर भी बन गईं Jr. Asia Cup Hockey champion.NDTV से ख़ास बातचीत.

Junior Asia Cup Hockey की गोल्ड मेडल विजेता स्टार Mumtaz Khan (मुमताज़ ख़ान) लखनऊ में एक कमरे के अपने मामा के घर में परिवार के 9 लोगों के साथ रहती हैं. 
जबकि, कप्तान Preeti के पिता राजमिस्त्री (Mason) हैं.  कुछ दिनों पहले तक प्रीति को मैदान पर जाने से पहले लोगों के ताने झेलने पड़ते थे. Junior Asia Cup Hockey में पहली बार Gold मेडल जीतने के बाद ये दोनों खिलाड़ी अब अपनी चैंपियन टीम के साथ बड़े ख़्वाब संजो रही हैं

संबंधित वीडियो