Mumbai Water Crisis: टैंकरों की हड़ताल के बीच BMC का बड़ा फैसला | Do Dooni Chaar | Mumbai News

  • 9:33
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2025

Mumbai Water Crisis News: मुंबई में पानी के टैंकरों की हड़ताल के बीच BMC ने बड़ा फैसला लिया है. गर्मी के मौसम में लोगों को पानी संकट का सामना ने करना पड़े. इसके लिए बीएमसी ने खुद पानी की सप्लाई करने का निर्णय लिया है. बीएमसी ने इसके लिए आपदा प्रबंधन कानून का सहारा लिया और शहर के सारे कुओं, बोरवेल और निजी पानी टैंकरों को अपने कंट्रोल में ले लिया. अब प्राइवेट बोरवेल और टैंकरों के मालिकों ने अगर ये आदेश नहीं माना तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित वीडियो