Mumbai Water Crisis: मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन (Mumbai Water Tanker Association) ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. इसके बाद मुंबई के लोगों ने राहत की सांस ली है. मुंबई में बीएमसी ने टैंकरों को पानी देने वाले कुओं के मालिकों को लाइसेंस लेने के लिए नोटिस दिया था. जिसका टैंकर एसोसिएशन विरोध कर रहे थे. हालांकि इस हड़ताल का सबसे ज्यादा नुकसान मुंबई के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा था, इसके कारण मायानगरी में घरों और ऑफिसों में पानी की भारी किल्लत हो गई थी. इस मामले में मुंबई के संरक्षक मंत्री आशीष शेलार ने जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया था. उन्होंने केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (Central Ground Water Authority) लाइसेंस की अनिवार्य खरीद पर चिंता जताई थी.