महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार की शपथ से पहले मुंबई की सभी सड़कों को पोस्टरों से पाट दिया गया है. हर चौक-चौराहे पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तस्वीरें भी हैं. इसके साथ ही सत्यमेव जयते के साथ बाला साहेब और इंदिरा गांधी के तस्वीर वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं.